नई दिल्ली,
CBI ने भारतीय सेना में भर्ती घोटाले के मामले में केस दर्ज किया है। यह मामला 2016 का है। इस FIR में कुल 41 संदिग्धों के नाम को शामिल किया गया है। इसमें से 34 लोग वे हैं, जो भारतीय सेना की टेक्निकल, मेडिकल और जनरल ब्रांच में इस समय बतौर सैनिक तैनात हैं।
सीबीआई ने बताया कि मामले की जांच पिछले साल ही शुरू कर दी गई थी। यह भर्ती साल 2016 में हुई थी। मामले में संदिग्ध लोगों पर स्थानीय सरकारी अधिकारी के साथ मिलीभगत करके फर्जी डोमिसाइल तैयार करवाने और इसका भर्ती में इस्तेमाल करने का आरोप है। सीबीआई की यह कार्रवाई उस समय सामने आई है, जब सेना में महिलाओं को अहम पदों पर तैनात किए जाने की बहस चल रही है।