हिसार

राज्य सभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा 23 व 24 को हिसार में

हिसार।
राज्य सभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा 23 व 24 जून को हिसार क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान सांसद डॉ. चंद्रा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा जनता से रूबरू होंगे। 23 जून को राज्य सभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा दोपहर 3 बजे आदमपुर एरिया के सदलपुर गांव में स्थित केवीके यानि कृषि विज्ञान केंद्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए किसानों से मुखातिब होंगे। इसके बाद शाम 5 बजे खारा बरवाला के पंचायत भवन में ग्रामीणों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। शाम साढ़े 5 बजे डॉ. सुभाष चंद्रा आदमपुर में व्यापारियों से मुलाकात कर विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे आदमपुर के रेस्ट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, क्षेत्रवासियों व सरपंचों के साथ मीटिंग करेंगे।

यह रहेंगे 24 जून के कार्यक्रम-
राज्य सभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा 24 जून को सुबह 10 बजे बहबलपुर स्थित श्रीराम स्कूल में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद साढ़े 11 बजे हिसार के आजाद नगर में होने वाले कबीर जयंति समारोह में भाग लेंगे। दोपहर साढ़े 3 बजे डॉ. सुभाष चंद्रा अग्रोहा गांव में सड़क का उद्घाटन करेंगे। शाम 4 बजे डॉ. चंद्रा अग्रोहा धाम में मौजूद रहेंगे।

Related posts

क्रिकेटर युवराज सिंह की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी को भेजा ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk

गिड़गिड़ाने नहीं शिष्टाचार के नाते गए थे सेक्टरवासी, विधायक द्वारा जारी वीडियो में नहीं कहीं भी हमले जैसी बात

28 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम