हिसार

राजकीय बहुतकनीकी में वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे पर सैमीनार अयोजित

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे पर एन.एस.एस. इकाई द्वारा फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए सैमीनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नागरिक अस्पताल की दंत चिकित्सक डा.अनुराधा द्वारा डैंटल हाइजिन पर व्यख्यान दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फार्मेसी के विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह, डा.अनुराधा व प्राध्यापक राकेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके की।

मुख्यबिंदू
.कई रोगों का मुख्य कारण दांतों से होने वाली बीमारियां: डा.अनुराधा
. शराब से हो सकता है ओरल कैंसर।
. 20 मार्च को मनाया जाता है वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे ।


डा.अनुराधा ने छात्रों को डैंटल हाइजिन के बारे में बताते हुए दांत साफ करने की तकनीकी जानकारी देने के साथ-साथ दांतों व मुंह में होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत करवाया और बताया कि हमारी बहुत सी मुख्य बीमारियों का कारण दांतों से होने वाली बीमारिया भी है।

उन्होंने कहा कि खाना खाने से पहले की बजाय खाना खाने के बाद दांत साफ करना जरुरी है। मुख सम्बंधी बीमारियों का कारण मुख्यत: तेजी से बदलती जीवन शैली, तम्बाकू का व्यापक सेवन और अत्यधिक मात्र में शराब का सेवन आदि है जिससे मुह का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

एन.एस.एस. अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2005 से विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से लोगों को मुंह से होने वाले रोगों के प्रति सचेत रखने के लिए हर वर्ष 20 मार्च को वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे मनाया जाता है। इस मौके पर नागरिक अस्पताल से डैंटल सहायक कर्ण सिंह व सहायक को-ऑर्डिनेटर मनोज शर्मा सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर रेलवे स्टेशन : नवीनीकरण बना यात्रियों के लिए आफत

Jeewan Aadhar Editor Desk

कांग्रेस व कुलदीप की मजबूती से आएगा हिसार का स्वर्णिम दौर-रेनुका बिश्नोई

मुख्यमंत्री कल करेंगे एयर शटल का उद्घाटन, सुबह 9 बजे हिसार से चंडीगढ़ होगी पहली उड़ान

Jeewan Aadhar Editor Desk