हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग ने 20 मई के तक आंशिक बादल छाने, धूलभरी हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। कृषि मौसम विभाग के अनुसार 20 मई के बाद मौसम खुश्क रहेने की संभावना है। इस दौरान हवा में 40 से 60 प्रतिशत तक आद्रता रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
किसानों को सलाह देते हुए विभाग ने कहा है कि अगले दो—तीन दिनों के लिए किसान अमेरिकन नरमा व बीटी नरमा की बिजाई रोक दे। वहीं धान बिजाई के लिए किसानों को 2—3 बार जुताई करके खेत तैयार करने की सलाह दी गई है। दलहन की फसलों की बिजाई भी 20 मई के बाद ही करने की सलाह किसानों को दी गई है।
सब्जी व फलदार पौधों में हल्की सिंचाई करने का परामर्श देते हुए विभाग ने किसानों को बैगन और मिर्च के पौधे लगाने तथा खीरा और तुरई के लिए खेतों में बुबाई करने को कहा है। वहीं हरे चारे के लिए ज्वार, बाजरा,लोबिया, सुडान हाथी घास आदि की बिजाई करने की सलाह दी है।