हिसार

20 मई तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील, किसानों को हकृवि ने दी विशेष हिदायत

हिसार,
ह​रियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृ​षि मौसम विभाग ने 20 मई के तक आंशिक बादल छाने, धूलभरी हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। कृषि मौसम विभाग के अनुसार 20 मई के बाद मौसम खुश्क रहेने की संभावना है। इस दौरान हवा में 40 से 60 प्रतिशत तक आद्रता रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

किसानों को सलाह देते हुए विभाग ने कहा है कि अगले दो—तीन दिनों के लिए किसान अमेरिकन नरमा व बीटी नरमा की बिजाई रोक दे। वहीं धान बिजाई के लिए किसानों को 2—3 बार जुताई करके खेत तैयार करने की सलाह दी गई है। दलहन की फसलों की बिजाई भी 20 मई के बाद ही करने की सलाह किसानों को दी गई है।
सब्जी व फलदार पौधों में हल्की सिंचाई करने का परामर्श देते हुए विभाग ने किसानों को बैगन और मिर्च के पौधे लगाने तथा खीरा और तुरई के लिए खेतों में बुबाई करने को ​कहा है। वहीं हरे चारे के लिए ज्वार, बाजरा,लोबिया, सुडान हाथी घास आदि की बिजाई करने की सलाह दी है।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

27 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

एक्सवे कम्पनी के जरिए ठगी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में सतबीर की मौत