पटना,
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद देश में सियासी तूफान उठने के बाद बिहार में इसका प्रभाव सबसे तेज देखने को मिल रहा है। आरेजडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में आरेजडी पार्टी को सबसे बड़ा दल बताते हुए सरकार बनाने की मांग की है। शुक्रवार को तेजस्वी यादव आरजेडी और महागठबंधन के विधायकों के साथ मार्च करते हुए राजभवन पहुंचे।
तेजस्वी यादव के साथ करीब दो दर्जन विधायक राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए गए। यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। जिसमें तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों के साथ राज्यपाल के सामने बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को हाल में हो रहे कर्नाटक विधानसभा के घटनाक्रम का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए सरकार बनाने का न्योता दिया गया है। उसी तर्ज पर आरजेडी को भी बिहार में सरकार बनाने का निमंत्रण मिलना चाहिए।
Patna: Tejashwi Yadav and other alliance leaders met Bihar Governor Satyapal Malik, hand over letters stating that RJD is the single largest party and hence should be invited to form Government pic.twitter.com/K24yHxu3nH
— ANI (@ANI) May 18, 2018
तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, हम, माले पार्टी के सहयोग से सरकार बनाने का कागज पेश किया है। हमने कर्नाटक के तर्ज पर बिहार में आरजेडी को भी सरकार बनाने की बात राज्यपाल से कही है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हमारी बात गंभीरता से सुनी है। अब राज्यपाल ने इस बात पर विचार करने का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल इस बात पर विचार कर रहे हैं और वे कुछ दिनों के बाद इस बात पर अपना फैसला देंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि राज्यपाल कब उन्हें इस बारे में फैसला देंगे।
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान में उनके पास 111 विधायकों का समर्थन पत्र है जो राज्यपाल के सामने पेश किया है। उन्होंने कहा कि अगर हमे सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हम आसानी से बहुमत साबित कर देंगे।
बिहार में विधानसभा की स्थिति
आरजेडी- 80
जेडीयू- 70
बीजेपी- 53
कांग्रेस- 27
अन्य- 32