हिसार

2.50 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के भी बढ़े दाम, जानिए आज कितना है भाव

हिसार,
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। रोजाना बढ़ती कीमतों का बोझ आम आदमी पर पड़ रहा है। लगातार 11 दिनों से इनकी कीमतों में इजाफा हो रहा है। पेट्रोल कुल मिलाकर 2.50 रुपए महंगा हो गया है। हिसार में आज पेट्रोल पर 0.29 पैसे की बढ़ोतरी की गई। गुरुवार को हिसार में पेट्रोल की कीमत 78.22 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं, डीजल के दाम भी रिकॉर्ड स्तर पर हैं। डीजल में 18 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। ​हिसार में डीजल 69.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

आज क्या हैं हिसार जिले के आसपास में पेट्रोल का भाव
हिसार- 78.28 रुपए, हांसी- 77.99 रुपए, आदमपुर—78.36, बालसम्बंध- 78.35 रुपए, बांडाहेडी- 77.98 रुपए, धाना- 77.99 रुपए, चौधरीवास- 78.27 रुपए, फ्रांसी- 78.26 रुपए, काबरेल-78.42 रुपए, लांधड़ी- 78.21 रुपए, उकलाना- 78.01 रुपए, बरवाला- 77.97 रुपए, नारनौंद- 77.83 रुपए।

आज क्या हैं हिसार जिले के आसपास में डीजल का भाव
हिसार- 69.70 रुपए, हांसी- 69.41 रुपए, आदमपुर- 69.75 रुपए, बालसम्बंध- 69.74 रुपए, बांडाहेडी- 69.39 रुपए, धाना- 69.41 रुपए, चौधरीवास- 69.67 रुपए, फ्रांसी- 69.66 रुपए, काबरेल- 69.80 रुपए, लांधड़ी- 69.61 रुपए, उकलाना- 69.43 रुपए, बरवाला- 69.39 रुपए, नारनौंद— 69.26 रुपए।

टैक्स समीक्षा की जरूरत- राजकुमार सलेमगढ़
पेट्रोल-डीजल कीमतों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बीच हिसार पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ ने पेट्रोलियम उत्पादों पर लागू टैक्स की समीक्षा करने की सलाह दी है। उन्होंने यह सही वक्त है जब इनकी समीक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिय यह एकदम जरूरी हो गया है।

दीर्घकालिक समाधान पर विचार
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां केंद्र की बीजेपी सरकार पर लगातार हमले कर रही हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि उनकी सरकार मुल्य वृद्धि के दीर्घकालिक समाधान पर विचार कर रही है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सावधानियां व सतर्कता बरतें नागरिक : : डा. प्रियंका सोनी

सीएससी सेंटर के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन स्लोट बुक कर सकते नागरिक : उपायुक्त

मैं डिस्पोजल हूं, इस्तेमाल के बाद क्यों सबकी आंखों से ओझल हूं ?