हिसार

मेगा कैंप में निगम कर्मचारियों ने लगवाई पहली व दूसरी कोविड वेक्सीन डोज

हिसार,
नगर निगम के फ्रंटलाईन वर्कर्स के लिये शनिवार को मेगा वेक्सीनेशन कैंप का नगर निगम परिसर में आयोजन किया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों, कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने पहली व दूसरी वेक्सीन डोज लगवाई। मेगा कैंप के इंचार्ज डॉक्टर नरेंद्र भुक्कल ने बताया कि बड़ी संख्या में कर्मचारी वेक्सीन कैंप में पहुंच रहे हैं। खुशी की बात है कि फ्रंटलाईन वर्कर वेक्सीन लगाने को लेकर जागरूक है। निगम सचिव राहुल व सचिव संजय शर्मा की देखरेख में मेगा कैंप चलाया गया।
निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि नगर निगम के फ्रंटलाइन वर्कर के लिये विशेष रूप से मैगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। फ्रंटलाइन वर्कर जैसे सफाई कर्मचारी व कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये कैंप लगवाया गया है। नगर निगम का एक भी कर्मचारी वैक्सीन लगवाये बिना नहीं रहे, यही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने शहरवासियों ने अपील की कि कोरोना से बचाव के लिये स्वयं व अपने परिवार लिये कोविड वेक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंश का हमें पालन करना चाहिये।

Related posts

वीएलडीए की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं जीव विज्ञान सहित करने का जल्द नोटिफिकेशन जारी करे लुवास : एसोसिएशन

रक्तदान, योग व पौधारोपण करके दंपति ने मनाया बेटी का जन्मदिन

निजी अस्पतालों में ओपीडी रही बंद, लोगों ने विरोध के तरीके को बताया गलत