देश

जमीन के नीचे था चोरों का अड्डा, चोरी के करके जमीन के नीचे होती थी पार्टी

नई दिल्ली,
शातिर चोरों के ऐसे गिरोह का पता चला है जो चोरी का माल जमीन के अंदर छुपाता था और जमीन के अंदर पार्टी भी किया करता था। चोरों ने जमीन के नीचे आरामगाह बनाई थी। पांच चोरों की गिरफ्तारी के बाद यह हकीकत सामने आई। ऊपर से देखने पर यह एक खुले मैनहोल की तरह दिखता था, लेकिन इसके अंदर उतरने पर 20 मीटर दूर एक कमरा था। वहां बिस्तर लगे थे। चोरी का माल वे यहीं छुपाते थे और रात में पार्टी भी होती थी। करीब 3 महीने पहले इसकी खोज उन्होंने की थी। पुलिस ने चोरों को आईफोन के मोबाइल ट्रेसिंग सिस्टम के आधार पर पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आनंद पर्वत के फरीदपुरी निवासी 22 वर्षीय सूरज, 23 वर्षीय अजय, बलजीत नगर निवासी 23 वर्षीय असलम, अमन विहार के हरि एनक्लेव निवासी जयप्रकाश और इंद्रपुरी निवासी 30 वर्षीय राजेंद्र के तौर पर हुई। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 10 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 6 ब्रैंडेड घड़ियां और घरों में चोरी करने के औजारों का बैग मिला। पूछताछ में अब तक सिर्फ पटेल नगर की एक दर्जन वारदात का पता चला है। आरोपियों पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

काफी समय से पटेल नगर और आसपास एरिया में घरों के अंदर चोरी की वारदात बढ़ रही थीं। सीसीटीवी से भी सुराग नहीं मिल पा रहा था। एसीपी रोहित राजवीर सिंह ने अपनी मॉनिटरिंग में एसएचओ प्रमोद जोशी और उनकी टीम गठित कर तहकीकात शुरू की। इसी कड़ी में पहली बार 18 मई को सूरज नाम का आरोपी हाथ लगा, जो वेस्ट पटेल नगर में एक घर से मोबाइल चोरी करके भागा था। आईफोन मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर उसे पकड़ा गया। उससे पूछताछ हुई तो अपने बाकी साथियों के नाम बताए। माल बरामदगी के लिए पुलिस टीम को उस टनल तक ले गए जिसे खुद चोरों ने कुछ महीने पहले खोजा था। पब्लिक मूवमेंट इस तरफ ज्यादा नहीं थी, इसलिए किसी का ध्यान भी नहीं गया।
जांच में पता चला कि जयप्रकाश ऑटो ड्राइवर है, लेकिन वारदात के लिए वह अपने जानकारों का ऑटो लेकर आता था। उसमें अपने चारों साथियों को बिठाकर चोरी करता था। माल हाथ लगते ही उसे ठिकाने लगाने के लिए पूसा के पास बने इस टनल में आराम से घुस जाते थे। अंदर जाकर अपने आरामगाह में बिस्तर के नीचे चोरी का माल छिपा देते थे। रात को पार्टी करते थे। इन दिनों गर्मी बढ़ते ही वे देर रात टनल से बाहर निकल आते थे। चोरों ने पुलिस को बताया कि वे फरवरी से इस टनल का इस्तेमाल कर रहे थे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और लाखों के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आज चुनाव हुए तो फिर मोदी सरकार का अनुमान: सर्वे

मोदी की सफल रुस यात्रा, भारत को मिलेगा एस-400

भारतीय मल्टी कमोडिटी ऑफ इंडिया (MCX) के एमडी पर CBI ने दर्ज किया मामला