करनाल हरियाणा

बिजली निगम के 2 जेई सहित 7 कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

करनाल,
शेखपुरा जागीर में सुबह 5 बजे छापा मारने गई बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। टीम के 7 सदस्यों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जाट चौपाल के एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 5 बजे बिजली निगम की टीम घरों की दिवारें कूदकर बिजली की चोरी को लेकर छापामारी कर रही थी। ग्रामीणों में इससे रोष फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में पहले ही बिजली नहीं आ रही, ऐसे में इनकी छापेमार कार्रवाई उनकी जले पर नमक के समान है। वहीं कमरे में बंद बिजली कर्मचारियों का कहना है कि ग्रामीणों ने उनके साथ धक्का—मुक्की की और उनके मोबाइल फोन छीन लिए।
बिजली कर्मचारियों में भय इस कदर छाया हुआ है कि उन्होंने कमरे के अंदर से कुंडी लगा ली और जब तक ग्रामीण कमरे के आगे से नहीं हटते—बाहर आने से मना कर रहे है। मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई। कमरे में अंदर दो जेई सहित सात कर्मचारी है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

100 चोरी में शामिल युवक ने बनाया गिरोह, पुलिस ने सभी सदस्यों को किया गिरफ्तार

सीवरेज सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

डा.सुभाष चंद्रा : आदमपुर के लौटेंगे पुराने दिन