नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (28 मई) को नमो ऐप के जरिए उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बात की। पीएम मोदी ने कहा, ‘देश में LPG गैस की शुरुआत आज़ादी के बाद हो गयी थी, लेकिन 2014 तक 13 करोड़ परिवारों तक LPG गैस कनेक्शन पहुंचा था।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पिछले चार वर्ष में ही हमारी सरकार ने 10 करोड़ नए LPG कनेक्शन दिए है। जितना काम 60-70 वर्ष में हमने लगभग उतना सिर्फ चार वर्षों में कर दिया।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जल्द ही हम सभी परिवारों तक खाने बनाने के लिए LPG गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे है।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि LPG का उपयोग बहुत सरल है, लेकिन सावधानी बरतना भी आवश्यक है। पीएम मोदी ने कहा, ‘लकड़ियों के लिए वनों का कटाव भी कम हुआ है। स्वच्छ ईंधन स्वस्थ भारत, ग्रामीण गरीब महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है और ये उन महिलाओं से बेहतर कौन बता सकता है जिन्होंने कई वर्ष चूल्हा फूकते-फूकते निकाल दिया।’
#WATCH: PM Modi's reaction when a #UjjwalaYojana beneficiary from Odisha's Mayurbhanj says she makes Maggi for her children using her new LPG connection. pic.twitter.com/AkMaxLSTkO
— ANI (@ANI) May 28, 2018