भिवानी हरियाणा

चेयरमैन बोले,’परमिंद्र ढुल माफी मांगे’ नहीं तो करुंगा मानहानि का केस

भिवानी,
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में भ्रष्टाचार के आरोप पिछले कुछ समय से लगातार लग रहे हैं। इस बार विधानसभा में भी विपक्षी विधायकों ने बोर्ड में भ्रष्टाचार होने का मामला उठाया। इस पर हरियाणा सरकार ने जांच करवाए जाने का आश्वासन दिया था। वहीं बजट सत्र खत्म होने के बाद शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन ने इन आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने इनेलो एमएलए परमिंद्र ढुल के सभी आरोपों को निराधार बताया है।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

गौरतलब है कि शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह का कैंप आॅफिस हिसार में बनाया गया है। विधानसभा सत्र के दौरान इनेलो विधायक परमिंद्र ढुल ने सदन में इस कैंप ऑफिस में 90 हजार रुपये से अधिक की फिजूलखर्ची का मामला उठाया और जांच की मांग की। इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने एचचेट घोटाले का मामला उठाकर जांच की मांग की थी। सरकार ने दोनों मामलों में जांच का भरोसा दिया है।

चेयरमैन बोले माफी मांगे ढुल नहीं तो करूंगा मानहानि का केस
चेयरमैन डा.जगबीर सिंह ने कहा कि हिसार में जो कैंप ऑफिस बना है, वह नियम के मुताबिक है और उस पर फिजूलखर्ची नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि विधायक परमिंद्र ढुल ने बिना किसी जांच के ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए। विधायक सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें अन्यथा वो उनके ऊपर मानहानि का दावा करेंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नागरिक नहीं, रैफर अस्पताल बोलिए जनाब!

पूर्व सांसद रामचंद्र बैंदा का निधन, पैतृक गांव खाबड़ा कलां में होगा अंतिम संस्कार

पूर्व सीएम हुड्डा की जीत,भाजपा सरकार द्वारा गठित ढींगरा आयोग की रिपोर्ट पर नहीं होगी कार्रवाई