हिसार।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने नशामुक्ति की दिशा में सराहनीय प्रयास करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं के लिए पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। हिसार के जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी को उत्कृष्ट व्यक्तिगत उपलब्धि पर राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। चयनित व्यक्तियों व संस्थाओं को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी 26 जून को अंबाला के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी सम्मानित व्यक्तियों व संस्थाओं की सूची के अनुसार जिले में दो व्यक्तिगत व तीन संस्थाओं को ये पुरस्कार दिये जाएंगे। इनमें डा. दलबीर सिंह सैनी के अलावा हिसार के सेक्टर 13 निवासी सुदेश चौधरी, युवा स्र्पोट्स क्लब खासा महाजन, विपिन शर्मा केयर ऑफ अंकुश फाऊंडेशन एवं रिहबलिटेशन सेंटर गंगवा तथा जनता वेल्फेयर सोसायटी बरवाला शामिल है। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सिंह सैनी को यह पुरस्कार नशामुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास व जागरूकता के साथ-साथ उन द्वारा इसी क्षेत्र में अल्कोहलिज्म के कारण जानकार उसके इलाज पर पीएचडी करने, ‘साइक्लोजी ऑफ एल्कोहलिज्मÓ पुस्तक लिखने, इसी विषय पर नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर 13 रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों व अन्य संस्थानों में 23 लेक्चरर्स देने, नेशनल व इंटरनेशनल कॉन्फेंस में नशे के दुष्प्रभावों पर 11 पेपर प्रकाशित होने के संदर्भ में मिला है। इसके अलावा डा. दलबीर सैनी ने नशामुक्ति के क्षेत्र में पिछले 8 वर्षों से हिसार व जींद रैडक्रॉस में काऊंसलर के तौर पर काम किया वहीं 200 से अधिक जागरूकता कैंप, 12 सेमिनार व 20 से अधिक प्रदर्शनियां आयोजित करके नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाई है।
previous post
next post