हिसार

आदमपुर में 2 दिवसीय इंटर पॉलिटैक्निक हैंडबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में शुक्रवार को 2 दिवसीय हरियाणा स्टैट इंटर पॉलिटैक्निक हैंडबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यवाहक प्राचार्य गजे सिंह ने खिलाडिय़ों का परिचय लेकर किया। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में भाग लेने से व्यक्तित्व विकास में सहयोग मिलता है। प्राचार्य ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। खेल प्रभारी डा. महाबीर सहरावत व डी.पी.ई. बलवान सिंह के निदेशन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रैस प्रवक्ता प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन आदमपुर ने नानकपुरा को 14-2 से हराया। इनके अलावा पिछली विजेता रही टीम अम्बाला को बाई मिली और लीग मैच में हिसार ने सोनीपत को, सी.आर. रोहतक ने महम को हराकर सैमीफानल में प्रवेश किया। पहले सैमीफाइनल में आदमपुर ने रोहतक और दूसरे मैच में अम्बाला ने हिसार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंतिम दिन आदमपुर व अम्बाला के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। तीसरे व चौथे स्थान के लिए हिसार व रोहतक के बीच मैच खेला जाएगा। इस मौके पर जगमोहन सिंह, एस.पी. गर्ग, वेदपाल यादव, बंसीलाल, नरेश मेंदिया, ओमप्रकाश शर्मा, सुभाष जांगड़ा, प्रवीण मेहता, धर्मवीर, अमित, सतबीर सहित अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

Related posts

गौपुत्र सेना ने 14 गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा

15 मई 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

भाजपा का इतिहास धोखेबाजी का, वादों से मुकरकर किया जनता से धोखा : रेनुका बिश्नोई