देश हरियाणा

डॉनल्ड ट्रंप से मिलने आना पड़ेगा हरियाणा

गुड़गांव
डॉनल्ड ट्रंप से मिलने की बात आती है तो सबको अमेरिका जाने का विचार आता है। लेकिन जल्द ही डॉनल्ड ट्रंप से मिलने के लिए अमेरिका नहीं हरियाणा के मेवात में आना पड़ेगा। दरअसल, मेवात के एक गांव को एक कंपनी से गोद दिया है। और उसने इस गांव को डॉनल्ड ट्रंप का नाम दिया है।
सुलभ इंटरनैशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की ओर से गोद लिए गए नूंह के गांव मरोडा में शुक्रवार को विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। गांव के प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण पर काम शुरू कर दिया गया है। इसका सुलभ संस्था के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने शिलान्यास किया। वहीं, मरोडा गांव को डॉनल्ड ट्रंप का नाम देने से पहले अमेरिका में डॉ. पाठक की राजनीतिक पार्टी द रिपब्लिकन के पदाधिकारियों से बात हुई थी। उन्होंने गांव को ट्रंप का नाम देने की मंजूरी दी थी। साथ ही आश्वासन दिया कि अगर वे गांव में अच्छा विकास कराएंगे तो जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेता गांव की विजिट करेंगे।

बता दें कि सुलभ की ओर से गांव को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नाम पर ‘ट्रंप सुलभ गांव’ का नाम दिया गया है। सुलभ संस्था गांव को मॉडल गांव बनाएगी। इसके तहत संस्था की ओर से ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर में शौचालय, पंचायत भवन, स्कूल की बिल्डिंग, लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर, रोड, पेयजल सुविधा आदि सहित दर्जनों प्रोजेक्टों पर काम किया जाएगा।
शिलान्यास के बाद डॉ. पाठक ने बताया कि भारत के 2 करोड से अधिक लोग देश से बाहर रहते हैं। जोकि अधिकांश मल्टी मिलेनियर हैं। वहीं, दूसरी ओर हमारे देश में 12 करोड शौचालय बनवाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि देशभर में पिछड़े गांवों का विकास करने के लिए सुलभ के साथ 82 कंपनी काम कर रही हैं। इनमें एयरटेल, एचडीएफसी, एलआईसी हाउसिंग और रोटरी पब्लिक आदि प्रमुख हैं। एयरटेल के भारती फाउंडेशन ने पंजाब के पूरे लुधियाना जिले को ही गोद ले रखा है। वहीं, मेवात के 4 अन्य गांवों में भी सुलभ संस्था द्वारा शौचालय बनवाने का काम चल रहा है। नूंह के गांव कौराली में बोईंग कंपनी, टपकन में एलआईसी हाउसिंग, इंडरी में रोटरी क्लब और धांधूका में कई देशों के राजदूतों द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

Related posts

फेसबुक पर की गई टिप्पणी से उपजे विवाद को लेकर एसपी ने ली बैठक

कांग्रेस ने भारत बंद को दिया समर्थन, भाजपा को बताया दलित विरोधी

पुलिस नींद में सोती रही..महिला आरोपी हुई थाना से फरार