हिसार,
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हरियाणा और पंजाब में गर्मी का असर जारी रहेगा। हरियाणा में गर्मी का असर नारनौल और हिसार में ज्यादा देखना मिलेगा। वहीं पंचकूला, अंबाला बेल्ट में हिसार से तुलनात्मक रुप से 3 से 4 डिग्री कम तापमान रहने की संभावना है। वहीं हरियाणा में 5 जून से लेकर 7 जून तक बादल छाने व बूंदाबांदी होने की संभावना है।
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन उत्तराखंड में तेज हवाएं, भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में धूल भरी आंधी और बारिश की आशंका जताई है।