गैजेट्स देश

पतंजलि Vs जियो: अंबानी से ज्यादा डाटा दे रही बाबा रामदेव की कंपनी

नई दिल्ली,
बाबा रामदेव ने BSNL के साथ मिलकर जो स्वदेशी समृद्धि सिम लॉन्च की है, उसका फायदा अब सभी लोग उठा सकते हैं। पहले इस सिम का बेनीफिट सिर्फ पतंजलि कर्मचारियों को देने की बात कही जा रही थी। आम यूजर को इस सिम का फायदा तभी मिलेगा जब वो पतंजलि मेंबरशिप लेता है। इसके लिए उसे 100 रुपए में पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड लेना होगा। वैसे, पतंजलि ने तीन प्लान लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 144 रुपए, 792 रुपए और 1,584 रुपए है।

जियो Vs पतंजलि डाटा प्लान
पतंजलि का सबसे छोटा डाटा प्लान 144 रुपए का है। दूसरी तरफ, जियो का सबसे सस्ता प्लान 49 रुपए का है, लेकिन इस प्लान में 1GB 4G डाटा 28 दिन के लिए मिलता है।
जियो का 153 रुपए का प्लान सिर्फ उन यूजर्स के लिए जो जियोफोन की यूज करते हैं। इस प्लान में डेली 1.5GB 4G डाटा मिलता है। पतंजलि सिम यूज करने वाले यूजर्स को 2.5 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

पतंजलि@144 Vs जियो@149
पतंजलि@144 प्लान : 2GB डाटा डेली, कुल 60GB डाटा, 100 SMS डेली, 30 दिन की वैलिडिटी
जियो@149 प्लान : 1.5GB डाटा डेली, कुल 42GB डाटा, 100 SMS डेली, 28 दिन की वैलिडिटी

ध्यान देने वाली बात यह है कि जियो 4जी स्पीड पर चलता है जबकि पतंजलि अभी 3जी पर ही चल रहा है।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बंकर तबाह होने के बाद गिड़गिड़ाया PAK, लगाई फायरिंग रोकने की गुहार

22 साल के युवक ने 52 वर्षीय महिला से की छेड़खानी, पुलिस ने पहुंचा दिया तिहाड़

गहरी खाई में गिरी स्कूल बस, 27 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत