फतेहाबाद

बंदरी और उसका नवजात बच्चा गिरा पानी के टैंक में, बड़ी मशक्कत से दोनों को सुरक्षित निकाला

टोहाना (नवल सिंह)
वाटर सप्लाई के मुख्य टैंक में एक नवजात बच्चे सहित बंदरी के गिर गई। वहां काम कर रहे कर्मचारी ने इसकी सूचना जन स्वस्थ्य विभाग के जई गुरमेज सिंह को दी। अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों की सहायता से बंदरी व उसके बच्चे को निकालने का प्रयास किया जब वह सफल नही हो पाए तो उन्होंने इसकी सूचना वन्यजीव सुरक्षा विभाग के कर्मचारी को दी।

वन्यजीव रक्षा विभाग से डा. गोपी राम ने मौके पर कड़ी मुश्कत के बाद बंदरी व उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। गहरी टंकी में गिरने से बंदरी की टांगों में गहरी चोट आई। इस कारण वह चलने में असमर्थ दिख रही थी। बाद में पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाकर उसका उपचार आरंभ करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया।

डा.गोपी राम ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद बंदरी और उसके बच्चे का सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन बंदरी के गिरने से उसकी रीड की हड्डी में चोट आई है। फिलहाल वह चल नही पा रही है, परंतु उसका बच्चा सुरक्षित है।

उन्होंने बताया कि बंदरी का उपचार पशु अस्पताल में चल रहा है। यदि यह बंदरी टैंक के पानी में मर जाती तो पूरा पानी दूषित हो जाता और यह पीने के लायक नहीं बचता।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बड़ा हादसा टला, बस पलटते—पलटते बची

आठवीं कक्षा के 3 बच्चों ने की ऐसी हरकत..पुलिस को करना पड़ा गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने किया श्रीकृष्ण प्रणामी गौवंश अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास

Jeewan Aadhar Editor Desk