फतेहाबाद

पंडित जसराज का निधन भारतीय संगीत के लिए अपूर्णीय क्षति : उपायुक्त डॉ. बांगड़

फतेहाबाद,
जिला के गांव पीलीमंदोरी में 28 जनवरी 1930 को जन्मे भारत के संगीत मार्तंड और शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पंडित जसराज के निधन पर डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पंडित जसराज का निधन भारतीय संगीत के लिए अपूर्णीय क्षति है। यहां बता दें कि पद्म विभूषण से सम्मानित महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में 17 अगस्त (सोमवार) शाम को निधन हो गया। वह 90 साल के थे। कार्डिअक अरेस्ट के चलते पंडित जसराज ने अपनी आखिरी सांसें लीं। अपने 80 साल के संगीत के सफर में उन्हें कई अवॉड्र्स से नवाजा गया था। यहां तक कि पिछले साल एक ग्रह का नाम भी उनके नाम पर रखा गया था। डीसी डॉ. नरहरि बांगड़ व पूरे जिला प्रशासन ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Related posts

भारतीय सेना की कार्रवाई पर झूम उठा फतेहाबाद, जमकर बांटी मिठाईयां

Jeewan Aadhar Editor Desk

अस्पताल के कर्मचारी अचानक गए हड़ताल पर, मरीजों का हुआ बुरा हाल

परीक्षाओं को नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए डीसी व एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा