फतेहाबाद

पंडित जसराज का निधन भारतीय संगीत के लिए अपूर्णीय क्षति : उपायुक्त डॉ. बांगड़

फतेहाबाद,
जिला के गांव पीलीमंदोरी में 28 जनवरी 1930 को जन्मे भारत के संगीत मार्तंड और शास्त्रीय गायक पद्म विभूषण पंडित जसराज के निधन पर डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पंडित जसराज का निधन भारतीय संगीत के लिए अपूर्णीय क्षति है। यहां बता दें कि पद्म विभूषण से सम्मानित महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में 17 अगस्त (सोमवार) शाम को निधन हो गया। वह 90 साल के थे। कार्डिअक अरेस्ट के चलते पंडित जसराज ने अपनी आखिरी सांसें लीं। अपने 80 साल के संगीत के सफर में उन्हें कई अवॉड्र्स से नवाजा गया था। यहां तक कि पिछले साल एक ग्रह का नाम भी उनके नाम पर रखा गया था। डीसी डॉ. नरहरि बांगड़ व पूरे जिला प्रशासन ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Related posts

इनसो ने फूंका सीएम का पुतला, लगातार विरोध करने की चेतावनी

एसडीएम सुरेंद्र सिंह बैनीवाल ने किया रतिया उपमंडल के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजस्थान की सीमा के साथ पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू