हिसार

मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने किया तीनों गांवों का दौरा

आदमपुर (अग्रवाल)
महाग्राम संपर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 24 जून को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने इन तीनों गांवों का दौरा किया और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए स्थानों का निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जून को आदमपुर विधानसभा के गांव बालसमंद, सीसवाल व सदलपुर में आयोजित छह कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे इन तीनों गांवों में जनसभाएं व जन प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। उनके कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थानों के चयन हेतु हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन कर्णसिंह रानौलिया, एसडीएम परमजीत सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, डीडीपीओ अश्वीर नैन, डीआईपीआरओ पारू लता, पंचायत समिति चेयरमैन हंसराज बेनीवाल, अरूण दत्त शर्मा व चेयरमैन सुखबीर डुडी , निगरानी कमेटी अध्यक्ष मुनीश ऐलावादी, सुंदर डेलू, पवन जैन सहित अन्य अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने इन तीनों गांवों का दौरा किया और मुख्यमंत्री की जनसभाओं व संवाद कार्यक्रमों के लिए प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण किया।

तत्पश्चात भाजपा नेताओं ने आसपास के विभिन्न गांवों का दौरा करके ग्रामीणों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि 24 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल क्षेत्र को अनेक नए विकास कार्यों की सौगातें देंगे तथा लोगों से रूबरू होंगे, इसलिए अधिक से अधिक लोग इन कार्यक्रमों में शिरकत करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आने से इस क्षेत्र के विकास को तेज गति मिलेगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रेडक्रॉस सोसाइटी ने किया पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन

रोस्टर प्रणाली के आधार पर वरिष्ठता सूची जारी करने संबंधित निर्णय को वापस लेने पर जताया विरोध

14 जून को प्रणामी ट्रस्ट द्वारा आदमपुर में आयोजित होगा रक्तदान उत्सव व रक्तदाता सम्मान समारोह