पत्र के माध्यम से उठाई किसानों की फसलों की तुरंत गिरदावरी व मुआवजे की मांग
हिसार,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं किसान खेत मजदूर कांग्रेस के जिला प्रधान राजेश संदलाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
राजेश संदलाना ने बताया कि विशेष रूप से बरवाला क्षेत्र के किसानों पर ओलावृष्टि की मार अधिक हुई है क्योंकि यहां पर ओलावृष्टि अत्याधिक मात्रा में हुई है और इससे क्षेत्र के सरसौद, बिछपड़ी, पंघाल, बधावड़, खरक पूनियां, मतलोडा, सरहेड़ा सहित दर्जनों गांवों व ढाणियों के किसानों की गेहूं व सरसों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है जिससे किसानों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। संदलाना ने किसानों की फसलों के हुए नुकसान की तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाने व उन्हें मुआवजा देने की मांग मुख्यमंत्री से की। संदलाना ने कहा कि किसान अपनी फसलों के लिए बीज, खाद, स्प्रे, डीजल इत्यादि पर पैसे खर्च करके महीनों तक मेहनत करता है लेकिन जब फसल तैयार हुई तो प्राकृतिक आपदा ने उसके सपनों को चकानाचूर कर दिया इससे किसानों को काफी निराशा हुई है क्योंकि किसान के लिए खेती ही उसका सबकुछ होती है और यदि वही बर्बाद हो जाए तो उसके पास कुछ नहीं बचता। संदलाना ने प्रदेश सरकार से मांग की कि किसानों के दयनीय हालातों को देखते हुए सरकार तुरंत उनके लिए मुआवजे का प्रबंध करे।