खेल दुनिया

इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 481/6 रन

नॉटिंघम,
वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। इग्लैंड ने पुरुषों के वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बना डाले।
एलेक्स हेल्स ने जाय रिचर्डसन को 46वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को 444 के पिछले रिकॉर्ड के पार पहुंचाया। पिछला रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था, जिसने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में ही 444/3 रन बनाए थे।

हेल्स ने 92 गेंद में 147 (16 चौके और पांच छक्के) और जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंद में 139 रन (15 चौके और पांच छक्के) बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी से पहले बेयरस्टो ने जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। रॉय ने भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया।
जेसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाए। कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं।

वनडे के टॉप-3 सर्वाधिक स्कोर
1. इंग्लैंड 481/6 रन- विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- नॉटिंघम (2018)

2. इंग्लैंड 444/3 रन- विरुद्ध पाकिस्तान- नॉटिंघम (2016)

3. श्रीलंका 443/9 रन- विरुद्ध नीदरलैंड्स- एम्सटेलवीन (2016)

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हिसार के खिलाड़ी योगेश कोहली ने आईटीएफ टेनिस सीनियर वल्र्ड रैंकिंग में हासिल किया 160वां स्थान

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा की दमदार छोरी—जिसके सामने आते ही खौफ खाने लगते हैं प्रतिद्वंदी

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोहित की तीसरी डबल सेंचुरी के दम पर भारत ने श्रीलंका को 141 रनों से दी मात

Jeewan Aadhar Editor Desk