हिसार

टोहाना में हुई महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में आदमपुर की किरण गोदारा ने जीता गोल्ड विजेता खिलाड़ी का निकाला विजयी जलूस

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्यसभा सांसद डा.सुभाष चंद्रा की सबका विकास संघ द्वारा संचालित आदमपुर बाक्सिंग क्लब के खिलाडिय़ों ने टोहाना में आयोजित महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है।

इस चैम्पियनशिप में हिसार जिले के खिलाडिय़ों ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए है। प्रतियोगिता में विजेता रही खिलाडिय़ों का आदमपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत कर विजयी जलूस निकाला गया। पूर्व जिला खेल अधिकारी एवं कोच सूबे सिंह बैनीवाल ने बताया कि टोहाना में 15 से 18 जून को हुई 13वीं हरियाणा स्टेट यूथ महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में आदमपुर की खिलाड़ी किरण गोदारा ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया।

इनके अलावा चंद्रिका और पिंकी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। कोच लक्ष्मण रावत ने बताया कि टोहाना में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी इंस्पैक्टर जयभगवान ने विजेताओं को सम्मानित किया। विजेता खिलाडिय़ों को जवाहर नगर के सरपंच प्रीतम सिंह और थाना प्रभारी सुनील कुमार ने फुल व नोटों की मालाएं पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया। इस मौके पर रामसिंह गोदारा, जगदीश जाजूदा, पंच राजकुमार, मनजीत, मनफुल गोदारा, सीताराम गोदारा, साधुराम, शीलू, रमेश गोदारा, एस.आई. सुल्तान सिंह, हवलदार सुभाष, नरेंद्र गोदारा आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अमरजीत ने रोडवेज बस के आगे कूद कर की आत्महत्या,हिसार सीआईए-2 पर मामला दर्ज

भाजपा महिला मोर्चा का प्रदेश सम्मेलन ऐतिहासिक होगा : लोहचब

Jeewan Aadhar Editor Desk

रक्तदान करके एक-दूसरे के काम आएं : सोनाली