फतेहाबाद

कुलदीप बिश्नोई की मेहनत के बल पर खट्टर बने सीएम—दुड़ाराम

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई को लेकर की गई बयानबाजी के बाद अब प्रदेश का सियासी पारा उफान पर नजर आ रहा है। इस बयान के बाद अब चौ. भजनलाल के परिवार ने बीजेपी पर जवाबी हमला तेज कर दिया है।

अब तक रेणुका बिश्नोई और पूर्व सीएम चंद्र मोहन ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथों ले चुके है, वहीं आज फतेहाबाद में भी चौ. भजनलाल के भतीजे और पूर्व सीपीएस दुड़ा राम ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के आदमपुर में दिए बयान को लेकर उन पर जमकर भड़ास निकाली।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और हजकां के गठबंधन के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने सड़कों पर घूम-घूमकर जनसमर्थन जुटाया था, यही कारण रहा कि बीजेपी सत्ता में आई। जिस समय कुलदीप बीजेपी और हजकां गठबंधन को लेकर जनता के बीच जा रहे थे और संघर्ष कर रहे थे, उस समय मनोहर लाल खट्टर जैसे नेता कहीं मौजूद नहीं थे और आज वह कुलदीप बिश्नोई की मेहनत के बल पर प्रदेश के सीएम बनकर बैठे है।

उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर कुलदीप बिश्नोई के बारे में ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, जिसका तथ्यों से कोई दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। कुलदीप बिश्नोई के द्वारा चौ.भजन लाल को सीएम नहीं बनने देने के बयान पर दुड़ा राम ने कहा कि जिन लोगों का परिवार से दूर—दूर तक लेना देना नहीं है, जिन लोगों का खुद का परिवार नहीं है, आज वह दूसरों के परिवार को लेकर गलत बयान बाजी कर रहे हैं। जबकि चौ.भजन लाल का पूरा परिवार एक है।

दुडाराम ने कहा कि चौ.भजनलाल के देहांत के बाद कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी से हाथ मिलाया था। चौ. भजनलाल जिस समय जिंदा थे, वह बीजेपी के सख्त खिलाफ थे। भजनलाल कहते थे कि बीजेपी धोखा देने वाली पार्टी है और इन्होंने प्रदेश के पिछले तीनों मुख्यमंत्री बंसीलाल, देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला सब को धोखा दिया है। इसलिए इस पार्टी से हम कभी हाथ नहीं मिलाएंगे और ऐसा बीजेपी ने सत्यापित भी कर दिया।
उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को संयम में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए। दुड़ाराम ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को और इनके बड़बोले नेताओं को इनकी औकात दिखा देगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

महिला हेल्पलाइन को भी सुरक्षा की आवश्यकता, फोन करके युवक ने पुलिसकर्मी को बोले अपशब्द

Jeewan Aadhar Editor Desk

आधार कार्ड ने मिलवा दिया 4 साल पहले बिछड़ी बेटी से

सरकारी नौकरी वाले ने दहेज मांगा तो गंवानी पड़ सकती है नौकरी