फतेहाबाद

जिला में अब तक 3.73 लाख मीट्रिक टन गेहूं फसल की हुई खरीद : उपायुक्त

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिला में अब तक विभिन्न एजेंसियों ने 373658 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। फूड सप्लाई ने 162352 मीट्रिक टन, हैफेड ने 119772 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 33905 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 57629 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके साथ-साथ अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों से 154975 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया गया है, जिसमें फूड सप्लाई ने 57079 मीट्रिक टन, हैफेड ने 57712 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 13957 तथा एचडब्ल्यूसी ने 26227 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया है। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों व एजेंसियों को निर्देश दिए है कि वे गेहूं सहित अन्य फसल उठान के कार्य में तेजी लाएं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 8284.79 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है, जिसमें कपास मंडी भट्टू कलां में 5462 मीट्रिक टन और भूना अनाज मंडी में 3020.79 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। इसके साथ-साथ 6154.18 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है, जिसमें भट्टू कलां की मंडी से 3640.79 मीट्रिक टन तथा भूना की मंडी से 2513.39 मीट्रिक टन सरसों की फसल का उठान हुआ है। उपायुक्त ने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी फसल को सूखाकर ही अनाज मंडी व खरीद केंद्रों में लाएं ताकि फसल बेचने में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक 4 मई को
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में 4 मई को सुबह 9:30 बजे कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला में किए गए विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित होगी। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक का आयोजन लघु सचिवालय के सभागार में किया जाएगा। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, एडीसी, संबंधित एसडीएम, सीटीएम, डीआरओ, डीडीपीओ, सीएमओ, डीएफएससी, डीएमईओ सहित कमेटी सदस्य भाग लेंगे। बैठक में भाग लेने वाले कमेटी सदस्यों व संबंधित विभाग के अधिकारियों को सही समय व निर्धारित स्थान पर रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होने बारे कहा गया है।

Related posts

फतेहाबाद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर होली का त्योहार मनाने पर मनाही

Jeewan Aadhar Editor Desk

दर्दनाक: गमगीन माहौल में जली एक साथ 5 चिता

एम्बुलेंस खुद वेंटिलेटर पर, अधिकारी बता रहे बेहतर सेवा

Jeewan Aadhar Editor Desk