फतेहाबाद

रेखा शाक्य ने किसानों से की कोरोना से बचाव की अपील

फतेहाबाद,
समाजसेवी रेखा शाक्य ने फतेहाबाद की विभिन्न ढाणियों में जाकर खेतों में काम कर रहे किसानों व मजदूरों को कोरोना वायरस से बचने के निशुल्क मास्क वितरित किए। रेखा शाक्य ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है इसलिए उनसे सावधानी बरतने की अपील की और खेत में काम करते समय मास्क लगाने का सुझाव दिया व उचित दुरी बनाकर कार्य करे ताकि इस माहमारी से बचा जा सके। रेखा शाक्य ने कहा कि जान है तो जहान है इसलिए अपना बचाव करना जरूरी है। यदि किसी की सेहत खऱाब होती दिखती हैं तो तुरंत हस्पताल मे चेक करवाये और कहा कि सरकार व प्रशासन के आदेशों का पालन करें।

Related posts

हरियाणा सरकार से खफा व्यापारियों ने की हड़ताल की घोषणा, नहीं करेंगे गेहूं की खरीद

भट्टू ब्लॉक के सभी बैंक आगामी आदेशों से बंद करने के निर्देश

प्रदेश में 2 दिन स्कूलों का अवकाश, संभावित तूफान को लेकर 3 घंटे पहले होगा अलर्ट जारी