नई दिल्ली,
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं का तारीख की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होंगी। 12वीं कक्षा के लिए होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा 16 तारीख को आयोजित कर दी जाएगी जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा। वहीं आपको बता दें, इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर सावधानी बरती जाएगी। ताकि पहले की तरह पेपर लीक जैसी समस्या पैदा न हो।
ये है 10वीं कक्षा की पूरी डेटशीट
– 16 जुलाई 2018 यानी पहले दिन विभिन्न भाषाओं की परीक्षा होगी।
– 17 को पेंटिंग, मैथ्स, भारतीय संगीत की परीक्षा।
– 18 को सोशल साइंस की परीक्षा।
– 19 तारीख को साइंस की परीक्षा।
– 20 जुलाई 2018 को हिंदी कोर्स A और हिंदी कोर्स B की परीक्षा।
– 21 को इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिट्रेचर, इंगलिश कम्यूनिकेटिव की परीक्षा।
– 23 जुलाई को उर्दू कोर्स-A और B, संस्कृत की परीक्षा।
– 24 को बुक कीपिंग अकाउंटेंसी, फाउंडेशन कोर्स के परीक्षा आयोजित की जाएगी।
12वीं कक्षा की पूरी डेटशीट
– 16 जुलाई को ऑल सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन होगा। एक ही दिन में 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कैसे होगी परीक्षा
पेपर लीक होने की वजह से सीबीएसई को काफी बेईज्जती झेलनी पड़ी थी। लेकिन इस बार तय किया गया कि छात्रों तक पेपर पहुंचाने की प्रक्रिया फुल प्रूफ होनी चाहिए। लिहाजा बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी। सीबीएसई से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘ इस बार परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र और पासवर्ड्स परीक्षा से आधे घंटे पहले पहुंचा दिए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र में मौजूद शिक्षक को प्रश्न -पत्र खोलने के लिए पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद सभी प्रश्न-पत्रों का प्रिंटआउट लेकर फोटोकॉपी कर लेने के बाद सभी छात्रों के बीच बांटा जाएगा। बता दें, परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1: 30 बजे तक चलेगी।