नई दिल्ली,
जीएसटी के एक साल पूरे होने पर सरकार सीमेंट सहित कई उत्पादों पर जीएसटी घटाकर लोगों को तोहफा दे सकती है। जीएसटी काउंसिल की 21 जुलाई को बैठक होनी है।
इस बैठक में सरकार सीमेंट, पेंट, डिजिटल कैमरा और सिनेमा के टिकट पर लगने वाली जीएसटी की दरों में कटौती का ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्रालय ने इन वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर 18 फीसदी करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। अभी इन पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है।
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इस बैठक में जीएसटी के रिटर्न की प्रक्रिया को आसान बनाने और राजस्व संग्रह की समीक्षा होगी। ऐसे में गुंजाइश है कि जीएसटी काउंसिल सीमेंट, पेंट, डिजिटल कैमरा और सिनेमा के टिकट की जीएसटी की दरों की समीक्षा को मंजूरी दे दे।