हिसार

आदमपुर में सिलाई प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

आदमपुर (अग्रवाल)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत व्यापार मंडल धर्मशाला के पास शुक्रवार को सिलाई प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस प्रमाण पत्र के माध्यम से प्रशिक्षणार्थी ऋण लेकर व्यवसाय शुरू कर सकते है।

मुख्य अतिथि सरपंच सुभाष अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण और युवाओं को स्वरोजगार की तरफ बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना चलाई जा रही है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि इस प्रमाण पत्र के माध्यम से लोन ले सकते है। उसके बाद वह अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। सरकार लगातार युवाओं को रोजगार की तरफ बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसके बाद सरपंच ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए।

इस मौके पर संचालक जगत अग्रवाल, रेखा, पूजा, नीतू, उर्मिला, नीलम, प्रिया अग्रवाल, अनिता, सरिता, ममता, मीनू, बासु आदि मौजूद रही।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मॉडल टाउन गुरूद्वारा में विशाल कोरोना टीकाकरण शिविर 1 जुलाई को : डा. वैभव बिदानी

आदमपुर में महिला खेल उत्सव का हुआ आगाज, पंच, किक और दावपेच के नाम रहा पहला दिन

23 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम