हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक का आयोजन
हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक आज स्थानीय सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में राज्य प्रधान रामगोपाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन करते हुए राज्य महासचिव दलेल राणा ने राज्य सरकार से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गेहूं ऋण देने को लेकर चि_ी जल्द से जल्द जारी करे। बैठक में राज्य के कोषाध्यक्ष धर्मवीर फोगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारी विरोधी और जनविरोधी फैसले ले रही, जिनका कर्मचारी डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सभी रोडवेज डिपो पर 2 घंटे प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान कर्मचारी किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आम जनता व कर्मचारियों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। इसी के तहत हाल ही में सरकार ने 1057 सरकारी स्कूलों बंद करने का फैसला लिया है। इन स्कूलों के बंद होने से लगभग 1110 कर्मचारी व एजुसेट चौकीदार और लगभग 3000 मिड डे मील कर्मचारियों का रोजगार छीन जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को सरकार के इस तुगलकी फरमान के विरोध में प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी को प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री के नाम में ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के जनविरोधी फैसलों व कर्मचारी और दमन विरोधी नीतियों का हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन पुरजोर विरोध करती है।
बैठक में प्रकाश, मोती लाल, सुरेश कुमार, इन्द्र सिंह, बलवान, रामफल शिकारपुर, सुभाष भट्टी, रमेश कुमार रोहतक, दर्शना देवी, जयवीर सिंह दलाल, कृष्ण कुमार यादव व संदीप कुमार आदि भी उपस्थित रहे।