फतेहाबाद

लड़की के छेड़छाड़ के आरोप में युवक को पीटा, लेकिन लड़की के बयान सुनकर मारपीट करने वाले हुए फरार

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया में बस स्टैंड पर लड़की छेड़ने के आरोप में युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी ने पीटाई की वीडियो को वायरल कर दिया।

युवक की टी—शर्ट उतारकर चप्पलों, थप्पड़ व मुक्कों से लोगों ने पीटा। शर्म की बात यह रही कि अधिकतर लोग वहां तमाशबीन बनकर खड़े देखते रहे। किसी ने भी पिटाई कर रहे लोगों को कानून हाथ में न लेने की सलाह नहीं दी और ना ही पुलिस को इसकी सूचना दी।

बाद में रोडवेज कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को लोगों के चुंगल से बचाकर पूछताछ की तो उसने छेड़छाड़ करने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं जब पुलिस ने लड़की से छेड़छाड़ के बारे में पूछा तो उसने भी घटना से इंकार कर दिया। इस दौरान युवक की पीटाई करने वाले मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने युवक और लड़की के बयान लेने के बाद मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफतीश आरंभ कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस सोशली मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों को खोज रही है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रोडवेज की हड़ताल को मिला बडा समर्थन, बिनैन खाप आई समर्थन में

चिटफंड के आरोप में एक और कंपनी पर मामला दर्ज, आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशा समाज के लिए बुराई, नशे की लत से रहें दूर : उपायुक्त