फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रविदास चौक में मेडिकल स्टोर को चोरो ने अपना निशाना बनाया। चोरो ने दुकान का शटर तोड़कर दिया वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है।
दुकान मालिक के अनुसार, चोर गल्ले में पड़े 6000रुपए की नकदी और अन्य दवाइयां ले गए है।
बताया जा रहा चोर दुकान में लगा शीशा का दरवाजा और शटर तोड़कर घुसे थे। पुलिस पड़ताल कर रही है कि चोर किस प्रकार की दवाईयां ले गए है और उनका क्या इस्तेमाल हो सकता है।
ध्यान रहे, इन दिनों ज़िला फ़तेहाबाद में चोरों का आतंक मचा हुआ है। इससे पहले रतिया में एक रात में ही 8 दुकानों के ताले टूट चुके है—लेकिन पुलिस वारदात को सुलझाने में कामयाब नहीं हो पाई है।