आदमपुर(अग्रवाल)
विभिन्न मुद्दों और मांगों लेकर भारत की माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी शनिवार को आदमपुर की अनाज मंडी में जनसभा करेगी। जनसभा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य एवं पूर्व जिला पार्षद कामरेड सुरेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए बताया की भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जनसंदेश यात्रा 20 अगस्त तक प्रदेश में चलेगी।
जिसके तहत आदमपुर की नई अनाज मंडी में 28 जुलाई को जनसभा की जा रही है। जिसको पार्टी के राज्य सचिव कामरेड सुरेन्द्र व जिला सचिव कामरेड शकुंतला जाखड़ व कामरेड सुरेश कुमार सम्बोधित करेंगें। ये जनसभाएं पूरे देश व प्रदेश में लाभकारी खेती, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, सामाजिक सुरक्षा, न्याय, एकता सद्भाव इत्यादि सवालों को लेकर की जा रही है। आज देश व प्रदेश की राजनीति में जनता के जो असली मुद्दे कृषि, मनरेगा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व लगातार बढ़ रही गुंडागर्दी, चोरी, महिलाओं व छोटी बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार पर बहस होने की बजाय जाति, धर्म, गाय, गंगा, हिन्दू, मुस्लिम, मन्दिर, मस्जिद, जाट गैर जाट में बांटनें की कोशिश जारी है।
जिस पर बहस होना जरूरी है ताकी जनता के हितों की रक्षा हो सके। माकपा ग्रामीण लोकल कमेटी के सचिव कामरेड मोहनलाल, पार्टी की महिला नेता कामरेड कृष्णा शर्मा, कामरेड श्रवण कुमार, कामरेड नागरमल वर्मा, कामरेड महेन्द्र जांगड़ा, कामरेड रामकिशन रोशनी देवी, किसान नेता कामरेड भूपसिंह बैनीवाल आदि मौजूद रहे।