फतेहाबाद

फतेहाबाद उपायुक्त का तबादला, हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक बने

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
फतेहाबाद के उपायुक्त डा. हरदीप सिंह का तुंरत प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। सरकार ने उन्हें हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का मुख्य प्रशासक लगाया है। फतेहाबाद उपायुक्त रहते हुए डा. हरदीप सिंह ने जिले की कई जटिल समस्याओं का निदान किया है। ऐसे में यहां से उनका तबादला होने से लोगों में निराशा देखने को मिल रही है। डा. हरदीप सिंह जिले की हर छोटी से छोटी समस्या पर स्वयं संज्ञान लेते रहे है।
वहीं हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का मुख्य प्रशासक के पद पर तैनाती के बाद प्रदेशभर के लोगों में उम्मीद जागी है कि डा. जगदीप सिंह इस विभाग की कायापलट कर देंगे। ईमानदार छवि के धनी डा.हरदीप सिंह के समक्ष इस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार प्रमुख चुनौती है। उम्मीद जताई जा रही है कि अनुभव के बल पर डा. हरदीप सिंह इस पर जल्द ही नकेल कसने में कामयाब हो जायेंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मिंट कंपनी ने पुलिस को दिखाए दस्तावेज, कंपनी के अधिकारियों का दावा—लीगल है उनकी कंपनी

ये कैसा जंगलराज..दिन—दहाड़े घर में महिला को बंधक बनाकर 20 लाख रुपए लूटे

बच्ची की संदिग्ध मौत, पिता पर हत्या का आरोप—पुलिस ने शमशान से निकाला शव