फतेहाबाद

शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा : डीसी

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि ङ्क्षसह बांगड़ ने बुधवार को बेहतरीन परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा गत दिवस सीनियर सैकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है, जिसके तहत जिला का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेहतरीन एवं गुणवतापूर्वक बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल है। 12वीं कक्षा के परीक्षा में शारदा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, भोडिय़ा खेड़ा से संयम ने 498 अंक व भारत ने 494 अंक, न्यू सन राईज सीनियर सैकेंडरी स्कूल, भूना से सिमरन ने 495 अंक, मॉडल केएम स्कूल, डांगरा से शीतल रानी ने 492 अंक, आरोही मॉडल स्कूल, जल्लोपुर से अक्षदीप ने 492 अंक, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, शेखुपुर दड़ौली से पूनम ने 491, शान्ति निकेतन स्कूल, भूना से साक्षी ने 490, अमर ज्योति स्कूल, भूथनकलां से डिंपल व कीर्ति देवी ने 490 अंक, आरोही मॉडल स्कूल, बनगांव से यशवंती ने 490 अंक प्राप्त किए, जो कि सराहनीय एवं उत्साहवर्धक है। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग, विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाता है।

Related posts

सुबह 6 बजे पूर्व विधायक के घर पहुंचे मुख्यमंत्री

एसडीएम कुलभूषण बंसल ने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

मासूम गुड़िया की ‘रुह’ मांगे इंसाफ, पुलिस अधीक्षक निकले हैवान की तलाश में

Jeewan Aadhar Editor Desk