देश

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की, हाई कोर्ट ने लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना

नैनीताल,
फेसबुक पर यदि आपत्तिजनक पोस्ट करते है तो लाखों रुपए का जुर्माना लग सकता है।
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हलद्वानी के एक शख्स पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया। यह पोस्ट राज्य अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के सचिव जी. आर. नौटियाल के खिलाफ की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ ने फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले चंद्र शेखर कारगेती पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया और इस संबंध में दायर प्राथमिकी के आधार पर पूर्व में अदालत में चल रही सुनवाई पर दिया गया स्थगनादेश भी हटा दिया।
हाईकोर्ट ने इस आरोप को सही पाया कि कारगेती ने नौटियाल को बदनाम करने के लिए फेसबुक पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली। नौटियाल सामाजिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक भी हैं। इससे पहले, नौटियाल ने मामले में कारगेती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी में कहा गया था कि कारगेती उनके खिलाफ झूठे, आधारहीन और गलत आरोपों वाली पोस्ट कर रहा है जिससे ऐसा दिख रहा है कि वह भ्रष्ट अधिकारी हों। नौटियाल ने प्राथमिकी में कहा कि इससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं और उन्हें अपने आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन में भी परेशानी हो रही है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बजट में किसानः फसल पर अब लागत का डेढ़ गुना मूल्य मिलेगा

बाबा रामदेव ने लॉन्च की SIM, सिर्फ 144 में मिलेगा 2GB डाटा, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस

केंद्र सरकार वायदा व्यापार कानून को समाप्त करे – बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk