देश हरियाणा

16 जून को सड़क मार्ग रोकेंगे किसान

चंडीगढ़
मध्यप्रदेश के किसानों को गोलियां मारने को लेकर पूरे देश में राजनीति गर्म हो गई है। पंचकूला में भारतीय किसान यूनियन ने बड़ा फैसला लिया है। उनका कहना है कि किसान यूनियनें 16 जून को पूरे भारत की सड़क मार्गों को जाम करेंगे। इसके बाद 19 जून को किसान यूनियन बड़ा फैसला ले सकती है।
उल्लेखनीय है कि अपनी उपज के वाजिब दाम सहित 20 मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के किसान एक जून से 10 जून तक आंदोलन पर थे। इसी आंदोलन के छठे दिन यानि मंगलवार को मंदसौर जिले में पुलिस गोलीबारी में 5 किसानों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस ने पूरे देश में रेल रोककर अपनी नराजगी जाहिर की थी। हरियाणा में विभिन्न किसान यूनियन पहले से ही जिला स्तर पर धरना लगाए बैठी है।
जीवन आधार न्यूज मोबाइल APP का डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करे।

Related posts

अनोखी शादी: मुर्गी से शादी के लिए ऑटो में बारात लेकर पहुंचा मुर्गा, बत्तख भी बनी बाराती

कश्मीर पर मोदी सरकार ने किया सख्त प्लान तैयार

सिरसा में रोडवेज का चक्काजाम