हिसार

‘दीपावली पर पापा क्यू ना आए अबकी बार…राहगीरी कार्यक्रम में दिखाई प्रतिभा

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के हुडा पार्क में रविवार को राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत और भजन पेश कर उपसिथतजनों का मन मोह लिया। आगाज गायकार सुनील डाया ने श्रीगणेश वंदना के साथ किया। इसके बाद जयसिंह नेहरा मोहब्बतपुरिया ने देशभक्तिपूर्ण रागनी पेश की।

मानसिंह ने ‘बता मेरे यार सुदामा रे भजन सुनाया वहीं शिक्षाविद् रणधीर शास्त्री ने ‘आसरा इस जहां का मिले ना मिले, मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए गीत गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रा स्मृति शर्मा ने सैनिक द्वारा देश की रक्षा करते हुए प्राण न्योछावर करने पर उस फौजी की शहादत पर ‘दीपावली पर पापा क्यू ना आए अबकी बार’ कविता पेश का भावूक कर दिया।

कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश शर्मा और पूनम चंद पूनिया ने कहा कि आज युवा शार्टकट कमाई के चक्कर मेें पैसा बर्बाद कर रहे है। युवाओं को चाहिए की वे शार्टकट की बजाए मेहनत व लगन के साथ कार्य करे। इस मौके पर रणपतराम नूनिया, दलीप सैक्ट्री, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक बीरसिंह बिल्लेवाल, राजकुमार गोयल, सुभाष गर्ग, पूनमचन्द पूनिया, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।


depo 25 bonus 25slot gacorslot gacorslot maxwinslot onlineslot

Related posts

भगत सिंह के विचारों से हम बदल सकते अपना जीवन : सुरेश

घर मे रहो, कोरोना को हराओ : मनदीप बिश्नोई

आगामी चुनाव में आदमपुर हलका में खिलेगा कमल : कृष्ण बिश्रोई