हिसार

सदैव खुशहाल रहने का संदेश देते फूल, मन को मिलती शांति : संतोष कुमारी

एचएयू के एग्री टूरिज्म सेंटर व बोटेनिकल गार्डन में गुलदाउदी फूलों का शो शुरू

हिसार,
जिस प्रकार फूल स्वयं खिलकर दूसरों को सुगंध प्रदान करते हुए सदैव खुश रहने का संदेश देते हैं ठीक उसी प्रकार हमें भी हमेशा जीवन में खुश रहना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में भी संयम बरतते हुए आगे बढऩा चाहिए और जीवन में कभी हताश नहीं होना चाहिए।
यह बात हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति की धर्मपत्नी एवं विश्वविद्यालय की प्रथम महिला संतोष कुमारी ने कही। वे विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती द्वार के नजदीक स्थित एग्री टूरिज्म सेंटर व बोटेनिकल गार्डन में आम जन के लिए आयोजित गुलदाउदी फूलों के शो के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव सामान्य बात है, लेकिन स्वयं को इतना मजबूत बनाना चाहिए कि विपरीत परिस्थितियों में भी हम सामान्य की तरह व्यवहार करें और अपने लक्ष्य से पथ भ्रमित न हों। खिले हुए फूलों को निहारने से मन को अपार शांति मिलती है और मानसिक परेशानियां भी दूर होती हैं। सुबह-सुबह फूलों को देखने से सारा दिन अच्छा गुजरता है और नई ऊर्जा व सकारात्मक सोच उत्पन होती है। कार्यक्रम का आयोजन एग्री टूरिज्म सेंटर, वनस्पति एवं पादप विज्ञान विभाग, एचएयू सामाजिक कल्याण सोसायटी और भू-दृश्य इकाई सरंचना के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें भारतीय स्टेट बैंक का भी विशेष सहयोग है।
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के वनस्पति एवं पादप विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. के.डी. शर्मा ने बताया कि इस फ्लावर शो के मनमोहक नजारे का लुत्फ उठाने के लिए शहरवासी बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। इस फ्लॉवर शो में सैंकड़ों किस्म की फूलों की प्रजातियां शोभा बढ़ा रही हैं। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर तक यह शो चलेगा जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद 24 दिसंबर से फूलों की बिक्री की जाएगी जिसमें लोग मनपसंद के फूलों की खरीदारी भी कर सकेंगे।

Related posts

अच्छी पहल : नशा बेचने वालों को आदमपुर पंचायत की दो टूक, तस्करी छोड़ो—समाज सुधारों

Jeewan Aadhar Editor Desk

खड़े ट्रक से बारातियों की गाड़ी टकराई, 10 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्मचारी एवं श्रम संगठनों को लेनी चाहिए एकता से चले किसान आंदोलन से सीख : सैनी