जींद हरियाणा

20 फीट उंचा झूला चलते समय टूटा, 2 बच्चे घायल

जींद,
हटकेश्वर धाम मेले में 20 फीट उंचा झूला चलता चलता अचानक टूटा गया। इस हादसे में 2 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए है, इनमें से एक ही हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। दोनों का इलाज पानीपत के निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारीे के अनुसार गोल- गोल घूम रहे भंगूड़ा झूले की पहले तो तारे टूटी। उसके बाद कई फीट की उंचाई से 2 बच्चे धड़ाम से नीचे अा गिरे। इसके बाद भी झूला चलता रहा और उसमें लगी टोकरी नीचे अा गिरी। इस हादसे में दो बच्चे घायल हो गए।
घायल बच्चों में प्रियांशु पुत्र दिलबाग जोशी माजरा गांव का रहने वाला है, जबकि कोमल पुत्र शमशेर हॉट गांव की रहने वाली है । प्रियांशु को कंधे में फ्रैक्चर की वजह से पानीपत के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जबकि कोमल को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भाजपा दंगा करवाने में माहिर—जहां भी गई दंगा करवाए—केजरीवाल

सीएम के पास मंच पर पहुंचते ही जोर—जोर से रोने लगा कार्यकर्ता—जानें पूरी रिपोर्ट

हरियाणा में राजनीति ले बैठी थ्रोबॉल को, खिलाड़ी बोले सरकार दे सुविधा