धर्म फतेहाबाद राजस्थान सिरसा हरियाणा हिसार

‘सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए-कोरोना से बचना है तो घर में ही रहिये’

अपने भजनों से कोरोना के प्रति लगातार जागरूक कर रहे स्वामी सच्चिदानंद

हिसार,
बिश्नोई समाज के युवा संत एवं श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के निर्वाण स्थल लालासर साथरी धाम के आचार्य स्वामी सच्चिदानंद कोरोना महामारी के समय जनता को लगातार साफ-सफाई व घरों में ही रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इससे पहले भी स्वामी सच्चिदानंद ने कोरोना महामारी से बचाव व उपाय बारे जनता को जागरूक करने वाली ज्ञानवाणी व भजन बनाकर जनता को उपदेश दिया है। उनका कहना है कि कोरोना महामारी मनुष्य की हिंसातमक सोच का परिणाम है। जीव हत्या किसी एक ने की और भुगतना पूरे विश्व को पड़ रहा है। उनका कहना है कि मनुष्य अहिंसावादी रहकर ही इस तरह की बीमारियों से छुटकारा पा सकता है नहीं तो तय है कि जैसा हम प्रकृति को देंगे, वही प्रकृति हमें लौटाएगी।
कोरोना से बचाव व मनुष्य को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित करनेे के लिए स्वामी सच्चिदानंद ने एक और भजन प्रस्तुत किया है। इसमें उन्होंने कहा कि ‘सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए, कोरोना से बचना है तो घर में ही रहिये। मुख पै हो मास्क और हाथ सेनेटाइज हो-हाथ धोवे साबुन से, सेल्फ कंवारटाइन हो। खुद की सुुरक्षा और गैर से बचाव हो, रहे सावधान तो कोरोना ही हारेगा। लापरवाही बरती तो फिर जान से ही जाएगा, चाहो अपनी खैर तो भीड़ में ना जाइये। नियमों को पाले और सहयोग करे सरकार का, संदिग्धों से दूरी ही सेवन है उपचार का। मोदी जी के आग्रह को गौर सेे अपनाइये, सीताराम, सीताराम, सीताराम कहिए, कोरोना से बचना है तो घर में ही रहिये।’

भजन में स्वामी सच्चिदानंद ने क्या कहा है, ये जानने के लिए देखिए उनका वीडियो…………

Related posts

बिना खरीद सुनिश्चित किए समर्थन मूल्य बढ़ाना केवल बीजेपी का चुनावी जुमला- गंगवा

35 राउंड फायर..दो शराब ठेकेदारों की हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीएसटी से 28 प्रतिशत का स्लैब समाप्त किया जाए—बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk