हिसार

रोडवेज हड़ताल की तैयारियां पूरी, दमनकारी नीति अपनाई तो हड़ताल अनिश्चितकालीन : कमेटी

हिसार,
परिवहन विभाग में किलोमीटर स्कीम पर 700 निजी बसें हायर करने, बिनी किसी पॉलिसी के आए दिन नये-नये परमिट जारी करने एवं कर्मचारियों की मानी गई मांगे लागू न करने के खिलाफ हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की 5 सितम्बर को की जाने वाली हड़ताल की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने इस हड़ताल के लिए पूरी तरह से सरकार एवं उच्चाधिकारियों की हठधर्मिता को जिम्मेवार ठहराते हुए प्रदेश के कर्मचारी वर्ग, छात्र वर्ग एवं आम जनता से इसमें सहयोग की अपील की है।

हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा, हरिनारायण शर्मा, बाबूलाल यादव, अनूप सहरावत, जयभगवान कादियान, रमेश सैनी एवं कुलदीप पाबड़ा ने एक संयुक्त बयान में हड़ताल की तैयारियों की समीक्षा करने उपरांत कहा कि यह हड़ताल ऐतिहासिक होगी और यदि सरकार ने जोर जबरदस्ती से हड़ताल खुलवाने का प्रयास किया तो हड़ताल अनिश्चितकालीन हो सकती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार अपने खास चहेते बड़ी पूंजी वाले ट्रांसपोर्टरों को फायदा पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग में उनकी 700 निजी बसें महंगी दरों पर किराये पर लेने पर तुली है जो विभाग के लिए बहुत बड़े घाटे का सौदा है, वहीं इसमें बहुत बड़ा घोटाला भी है, जिसकी जांच करवाने से सरकार भाग रही है। उन्होंने कहा कि जब रोडवेज कर्मचारियों ने इस घोटाले का विरोध किया और जांच की मांग की तो उन पर एस्मा लगा दी गई, ताकि उनके विरोध को दबाया जा सके लेकिन रोडवेज कर्मचारियों ने बड़े से बड़ा संघर्ष करके इस तरह की आवाज दबाने वाली नीतियों का कड़ा विरोध किया है।

उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण विभिन्न डिपुओं में लगभग 500 बसें खड़ी है, स्टाफ पूरा करके इन बसों को चलाने की बजाय सरकार निजी बसें चलवाना चाहती है ताकि उसके चहेतों को फायदा पहुंच सके। इससे साफ जाहिर है कि सरकार की मंशा क्या है। उन्होंने कहा कि सरकार का विभाग विरोधी, कर्मचारी विरोधी व जनविरोधी विनाशकारी नीति के खिलाफ 5 सितम्बर को की जाने वाली हड़ताल को तमाम कर्मचारियों, किसानों, मजदूरों, छात्रों एवं आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसी तरह की दमनकारी नीति अपनाकर हड़ताल को तोडऩे का प्रयास किया तो इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सीबीएसई के एक्सीलेंस सेंटर से प्रमाणित हुआ लोटस का स्टाफ

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री गोबिंदगढ़ गुरुद्वारा ने जरूरतमंद को वितरित किया राशन व हरी सब्जियां

आईटीआई में शुरू करेंगे मकान निर्माण की विधाओं का कोर्स, 300 करोड़ रुपये जारी होंगे : कैप्टन अभिमन्यु