हिसार

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में जूट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

हिसार,
गांव गंगवा में स्थित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) में 13 दिवसीय जूट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अग्रणी प्रबंधक जगमोहन शर्मा तथा पीएनबी आरसेटी के निदेशक रमेश खत्री ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में लगन और पूरी गंभीरता से कार्य करना चाहिए। प्रशिक्षण लेने के उपरांत बैंक इत्यादि से लोन लेकर लघु उद्योग स्थापित किया जा सकता है। स्वरोजगार के माध्यम से युवा दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं। मुख्यवक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान का मकसद युवाओं को मुख्यधारा से जोडक़र उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गंगवा के पीएनबी आरसेटी संस्थान में मशरूम कल्टीवेशन, इलैक्ट्रिक मोटर वाइडिंग, फ्रीज एवं एसी रिपेरिंग, टोय मैकिंग, कम्प्यूटर अकाउंटिंग, बकरी पालन, जूट प्रोडक्ट, ब्यूटी पार्लर, मेकर-सेलर, सिलाई, डेयरी फार्मिंग तथा मधुमक्खी पालन आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए इच्छुक आवेदक संस्थान में अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर नेहा सैनी व चंचल, संदीप, रेनु रानी, रवि तथा वेदप्रकाश आदि उपस्थित थे।

Related posts

जिलाधीश ने कोरोना के मद्देनजर 3 मई तक धारा 144 लागू की

9 जनवरी को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

15 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk