हिसार

हिसार में बुखार से एक व्यक्ति और एक बच्चे की मौत, कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे

हिसार,
जिले में मंगलवार को एक 44 वर्षीय व्यक्ति और एक चार वर्षीय बच्चे की बुखार से मौत होने के बाद उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं।

नागरिक अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 44 वर्षीय व्यक्ति अग्रोहा का रहने वाला था, जिसे पिछले पंद्रह दिन से बुखार था और बीच-बीच में बुखार ठीक भी हो रहा था। मंगलवार सुबह उसे नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर, बच्चा रेड स्क्वायर मार्केट इलाके का रहने वाला था। बच्चे को भी पिछले 13 दिनों से बुखार की शिकायत थी। बच्चा नागरिक अस्पताल में ही भर्ती था। मंगलवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए दोनों ही शवों से सैंपल लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर ही यह पता लग सकेगा कि आखिर मौत की वजह क्या रही। पीपीई किट पहन एहतियात के साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिसार में अभी दो कोरोना पॉजिटिव केसों का इलाज चल रहा है। हिसार के सिविल अस्पताल से पिछले दो दिनों में भेजे गए 220 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Related posts

फोर्टिस दिल्ली के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव गर्ग की सेवाएं अब हिसार के चूडामणी अस्पताल में

आदमपुर : बाइक रुकवाकर लोहे की राड़ से किया जानलेवा हमला

विधायक के निवास का किया घेराव तो बातचीत का मिला न्यौता