हिसार

हिसार में बुखार से एक व्यक्ति और एक बच्चे की मौत, कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे

हिसार,
जिले में मंगलवार को एक 44 वर्षीय व्यक्ति और एक चार वर्षीय बच्चे की बुखार से मौत होने के बाद उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं।

नागरिक अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 44 वर्षीय व्यक्ति अग्रोहा का रहने वाला था, जिसे पिछले पंद्रह दिन से बुखार था और बीच-बीच में बुखार ठीक भी हो रहा था। मंगलवार सुबह उसे नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर, बच्चा रेड स्क्वायर मार्केट इलाके का रहने वाला था। बच्चे को भी पिछले 13 दिनों से बुखार की शिकायत थी। बच्चा नागरिक अस्पताल में ही भर्ती था। मंगलवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए दोनों ही शवों से सैंपल लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर ही यह पता लग सकेगा कि आखिर मौत की वजह क्या रही। पीपीई किट पहन एहतियात के साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिसार में अभी दो कोरोना पॉजिटिव केसों का इलाज चल रहा है। हिसार के सिविल अस्पताल से पिछले दो दिनों में भेजे गए 220 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Related posts

आदमपुर की अनाज मंडी में हर साल किसानों को लगती है करोड़ो की चपत, झार के साथ चोरी का बिजनेस काफी फल—फुल रहा है अनाज मंडी में

एलआईसी के उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता बने हिसार के विकास अधिकारी बलदेव कुमार विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में विजय यात्रा का किया आयोजन हिसार। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में आज शहर में विजय यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे उत्तर भारत में नेच पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी में किया गया। उल्लेखनीय के राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तरी क्षेत्र के ‘एलआईसी टॉप परफॉर्मर्स विकास अधिकारी सम्मेलनÓ का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में हुआ। निगम के उत्तर भारत क्षेत्र के अंतर्गत रोहतक मण्डल, करनाल मण्डल, जोधपुर मण्डल, बीकानेर मण्डल, उदयपुर मण्डल, जयपुर मण्डल, चंडीगढ़ मण्डल, जालंधर मण्डल, लुधियाना मण्डल, शिमला मण्डल तथा जम्मू-कश्मीर की मण्डल तथा दिल्ली की तीनों मण्डल आते हैं। सम्मेलन में हिसार शाखा1 के विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे ‘उत्तर भारत क्षेत्रÓ में नेच-पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हासिल कर बलदेव कुमार ने पूरे जोन में न सिर्फ हिसार का अपितु पूरे रोहतक मण्डल का नाम ऊंचा करने का काम किया। इसके लिए शाखा प्रबंधक राकेश वत्स, सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) बलराज चौधरी तथा हिसार की पूरी प्रशासनिक और मार्केटिंग टीम बधाई की पात्र है। सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक राकेश वत्स ने कहा कि विकास अधिकारी बलदेव कुमार व उनकी पूरी टीम इस सम्मान की असली हकदार है। उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता विकास अधिकारी बलदेव कुमार ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर वह खुद को बहुत गौरवान्वित वह महसूस करते हैं। उनको इस बात की खुशी है कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार शाखा-1 के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन ही उन्हें लगातार सफलता दिला रहा है।

Jeewan Aadhar Editor Desk

ऐ लो जी! हमारे ‘गब्बर मंत्री’ का दावा भी आदमपुर में निकला हवा हवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk