हिसार

हिसार में बुखार से एक व्यक्ति और एक बच्चे की मौत, कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे

हिसार,
जिले में मंगलवार को एक 44 वर्षीय व्यक्ति और एक चार वर्षीय बच्चे की बुखार से मौत होने के बाद उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं।

नागरिक अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 44 वर्षीय व्यक्ति अग्रोहा का रहने वाला था, जिसे पिछले पंद्रह दिन से बुखार था और बीच-बीच में बुखार ठीक भी हो रहा था। मंगलवार सुबह उसे नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर, बच्चा रेड स्क्वायर मार्केट इलाके का रहने वाला था। बच्चे को भी पिछले 13 दिनों से बुखार की शिकायत थी। बच्चा नागरिक अस्पताल में ही भर्ती था। मंगलवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए दोनों ही शवों से सैंपल लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर ही यह पता लग सकेगा कि आखिर मौत की वजह क्या रही। पीपीई किट पहन एहतियात के साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिसार में अभी दो कोरोना पॉजिटिव केसों का इलाज चल रहा है। हिसार के सिविल अस्पताल से पिछले दो दिनों में भेजे गए 220 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Related posts

उसका आंगन हरदम सूना रहता है, जिस घर में बेटी का अवतार नहीं होता .. .. ..

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के बहुचर्चित जमीन जालसाजी मामले में 4 दोषियों को मिली 3—3 साल की सजा, रिटायर्ड एसपी रामसिंह कर चुके है आत्महत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

अग्रोहा शक्तिपीठ में स्वतंत्रता सेनानी सीताराम चाचान ‘अग्रवाल’ की प्रतिमा का अनावरण

Jeewan Aadhar Editor Desk