हिसार,
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरुकता महाअभियान को समर्पित सामाजिक संस्था लोक निर्माण द्वारा आज मिलेनियम पैलेस में फ्यूचर चैरिटेबल ट्रस्ट सोशल अचिवमेंट अवार्ड-2018 का सफल आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष विनोद राठौड़ व सचिव श्रवण झूरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन फ्यूचर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से किया गया। वहीं उपाध्यक्ष नरेश जांगड़ा व सुरजीत राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथियों के रूप में सुनीता दुग्गल चेयरपर्सन एचएससीएफडीसी (पूर्व आईआरएस), इंस्पेक्टर सुनीता शर्मा, फ्यूचर चैरिटेबल ट्रस्ट से सुखदेव सैनी, प्रदीप नेहरा सीएमडी फॉक्सवैगन हिसार, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक नरेंद्र यादव, आवर्स अकेडमी के डायरेक्टर इंजी. सुरेंद्र पूनिया, डॉ. डी.एस. कश्यप हिसार, बिजेंद्र बैनीवाल, राकेश कुमार डींग मंडी, सुनील वर्मा व वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल आदि ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन संदीप सिंहमार ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने कहा कि निजी फर्ज निभाने के साथ-साथ हर इंसान को अपने सामाजिक फर्ज भी निभाने चाहिएं और जितना हो सके समाज सेवा में सहयोग देना चाहिए। वे सभी संस्थाएं व समाज सेवी बधाई की पात्र हैं जो किसी न किसी रूप से समाज सेवा में अपना सहयोग दे रहे हैं। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की दिशा में लोक निर्माण संस्था का सामाजिक सहयोग सराहनीय है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवद्र्धन करने का जो कार्य संस्था ने किया है वह प्रशंसनीय है। वहीं पत्र के माध्यम से भेजे अपने संदेश में फ्यूचर मेकर ग्रुप के सीएमडी राधेश्याम व एमडी बंसीलाल सिहाग ने कहा कि इस तरह से कार्यक्रमों से सामाजिक संस्थाओं का हौसला बढ़ता है। लोक निर्माण संस्था बधाई की पात्र है जिसने यह कार्यक्रम आयोजित कर एक अनूठी व सराहनीय पहल की है।
सुनीता शर्मा ने कहा कि लोक निर्माण संस्था के अध्यक्ष विनोद राठौड़ बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस तरह की पहल की है इससे सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं व लोगों का हौसला और बढ़ेगा। अपने लिए तो सभी जीते हैं वास्तव में औरों के लिए जीने और उनके किसी काम आने में जो अंदरूनी खुशी हमें मिलती है उसका कोई मूल्य नहीं होता। सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज सेवी बधाई के पात्र हैं जो समाज सेवा के महायज्ञ में अपनी सेवा की आहुति डाल रहे हैं।
नरेंद्र यादव ने कहा कि लोक निर्माण संस्था ने सामाजिक संस्थाओं व समाज सेवियों सम्मान कर उनका जो उत्साहवर्धन किया है उससे वे अपने सामाजिक कार्यों और जोश से निभाएंगे। सामाजिक संस्थाएं व सामाजिक कार्य करने वाले लोग न केवल समाज सेवा में अपनी भागीदारी देते हैं बल्कि ये अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करते हैं। इसलिए इनसे प्रेरित होकर हर किसी को जितना हो सके समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए।
आए हुए सभी अतिथियों को संस्था द्वारा स्वागत किया गया तथा सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुराहत बैंड से मुकेश व रोहित ने सांस्कृति प्रस्तुति दी।
100 से अधिक संस्थाओं को मिला सम्मान
इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हिसार में पहली बार हुआ जिसमें इतनी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी व पूरे प्रदेश से 100 से अधिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
इनका रहा सहयोग
फ्यूचर चैरिटेबल ट्रस्ट, हिसार, मिलेनियम पैलेस हिसार, डिजिटल हिसार, द वैडिंग स्टूडियो, फॉम्सवैगन हिसार, एन.एस.एस. युनिट जाट कॉलेज हिसार, आशा हाई स्कूल बांडाहेड़ी, हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ सहित अन्य संस्थाओं का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
ये रहे मौजूद
सुनीता दुग्गल चेयरपर्सन एचएससीएफडीसी (पूर्व आईआरएस), इंस्पेक्टर सुनीता शर्मा, फ्यूचर चैरिटेबल ट्रस्ट से सुखदेव सैनी, प्रदीप नेहरा सीएमडी फॉक्सवैगन हिसार, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक नरेंद्र यादव, आवर्स अकेडमी के डायरेक्टर इंजी. सुरेंद्र पूनिया, डॉ. डी.एस. कश्यप हिसार, बिजेंद्र बैनीवाल, राकेश कुमार डींग मंडी, सुनील वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल, बदलूराम मंगाली, सोनू मंगाली, प्रवीन बरवाला आदि संस्था के पदाधिकारी व विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।