हिसार

मेयर का सीधे चुनाव करवाना जनमत का सम्मान : शर्मा

हिसार,
समाजसेवी एवं बैंक कर्मचारी नेता वी.एल. शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा मेयर की सीधे चुनाव करवाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद जनता की पसंद का व्यक्ति मेयर बन पाएगा, अन्यथा इससे पहले कुछ लोग पार्षदों को लालच देकर या पैसे के दम पर मेयर बनने का सपना संजोये बैठे थे।
एक बयान में वी.एल. शर्मा ने कहा कि मेयर का सीधा चुनाव होने से जनता अपने पसंद के व्यक्ति को मेयर चुन पाएगी। अब से पहले केवल पार्षद ही चुने जाते थे और चुने हुए पार्षद ही मेयर का चुनाव करते थे। इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार या लेन-देन होता था। कुछ लोग जनमत के फैसले का मजाक उड़ाते हुए केवल पार्षदों या पैसे के दम पर ही मेयर बनने का सपना देख रहे थे, उन्हें अवश्य ही इस फैसले से झटका लगा है लेकिन इस फैसले से जनता का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला सही समय पर लिया है और अब जनता को चाहिए कि वह जागरूक होकर अपनी पसंद के ऐसे व्यक्ति को मेयर चुनें जो शहर की समस्याओं व जरूरतों से वाकिफ हो और अपने चयन के बाद इनका समाधान करने की हिम्मत रखता हो।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

240 बेटियां बनेगी हुनरमंद,बेटियों को बुटिक व ब्यूटी पार्लर का दिया जाएगा प्रशिक्षण

लायंस क्लब बरवाला सिटी ने किया कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, सैंकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

संयुक्त कर्मचारी मंच से जुड़े कर्मचारियों ने सर्व कर्मचारी संघ में जताई आस्था