हरियाणा

बरसात की भेंट चढ़ी 3 जिंदगी

कैथल,
बरसात ने दो घरों के चिरागों को निगल लिया। घटना सोलूमाजरा से गांव खेड़ी रायवाली सड़क पर बने रेलवे के अंडरपास की है। यहां पैर फिसलकर गिरने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। उनको बचाने के लिए गए चाचा की भी हादसे में मौत हो गई।
जानाकरी के मुताबिक,खेड़ी रायवाली निवासी नवीन 12 पास के गांव बदराना में सातवी कक्षा में पढ़ता है। लेकिन स्कूल की छुट्टियां होने कारण आज सुबह वह अपने दोस्त आकाशदीप 13 के साथ खेत में घुमने निकल गया। लेकिन रस्ते में रेलवे के अंडरपास को पार करते समय दोनों बच्चों के पांव फिसल गए और वे अंडरपास में भरे पानी जा गिरे। बच्चों को गिरते हुए नवीन के चाचा जरनैल सिंह ने देख लिया। बच्चों को बचाने के लिए वह पानी में कूद गया। लेकिन पानी में नीचे मिट्टी की दलदल होने कारण वह बच्चों सहित उसमें फंस गया और बाहर ​नहीं निकल पाया। हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने सीढ़ी और रस्सों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाले। ढांड थाना प्रभारी सुरेश कुमार और रेलवे पुलिस के एएसआई चरण सिंह ने मौके का मुआयना किया और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौत ने रोक लिया आकाशदीप को
आकाशदीप पटियाला के देदना गांव का रहने वाला है। खेडी रायवाली में वह नाना काबज सिंह के छुट्टियों में आया था। लेकिन बुधवार को उसे वापिस देदना जाना था। लेकिन बरसात के चलते उसके नाना ने उसे गांव में ही रोक लिया था और यहीं वह काल का ग्रास बन गया।

Related posts

निर्धारित वजन से कम समान होता था आंगनबाड़ी में सप्लाई, सीएम फ्लाइंग ने चार लोगों को लिया हिरासत में

Jeewan Aadhar Editor Desk

अश्लील सीडी कांड : हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन की जमानत याचिका खारिज

अब बच्चे जपेंगे गायत्री मंत्र, बनेगा स्कूली सिलेबस का हिस्सा

Jeewan Aadhar Editor Desk