रेवाड़ी हरियाणा

टॉपर छात्रा की हालत हुई सामान्य, आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी

रेवाड़ी,
टॉपर छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना की करीब 96 घंटे के बाद मामले में मुख्य आरोपी नीशू को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दो आरोपी पंकज और मनीष अभी भी फरार हैं जिन्होंने युवती को अगवा किया था। रेवाड़ी के नए एसपी राहुल शर्मा ने इनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मामला सिर्फ गिरफ्तारी पर ही नहीं बल्कि आरोपियों को दोषी करार दिए जाने तक जारी रहेगा। वहीं रेवाड़ी गैंगरेप पीड़िता की हालत पर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सुदर्शन पंवर ने बताया, ‘उसकी हालत अब सामान्य है और वह धीरे-धीरे ट्रॉमा से उबर रही है।’

एसपी राहुल शर्मा ने पीड़िता से मुलाकात की और जल्द ही बाकी दोनों आरोपियों को पकड़ने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘मैंने पीड़िता से मुलाकात की। हम घटना में आगे की कार्यवाही कर रहे हैं और जल्द ही एसआईटी से मिलूंगा। मामले में कोई भी प्रगति होने पर हम अपडेट देते रहेंगे। अभी तक हमने मामले के मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है जिसने साजिश रची थी। अब हमारी टीम बचे हुए आरोपियों को पकड़ने पर काम कर रही है।’

हर किसी को पीड़िता से मिलने की इजाजत नहीं
रेवाड़ी के डेप्युटी कमिश्नर अशोक कुमार शर्मा ने कहा, ‘मैं यहां पीड़िता और उसके परिवार से मिलने आया था, उन्होंने निवेदन किया है कि किसी को भी बिना परमिशन के उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। इसलिए हम बाहर एक केबिन बना रहे हैं जहां वे परिवार से मिलेंगे। अगर पीड़िता का परिवार उन्हें अंदर ले जाना चाहेगा तो ठीक नहीं हो अनुमति नहीं होगी।’ अशोक ने आगे बताया कि परिजन पीड़िता को दिए जा रहे ट्रीटमेंट से संतुष्ट हैं इसलिए इलाज यहीं जारी रहेगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जाट आरक्षण को लेकर यशपाल मलिक 23 मई को रामायण रेलवे ट्रैक पर

शिवसेना का ऐलान, हरियाणा में भी सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदेशभर में RTA दफ्तरों में सीएम फ्लाइंग का छापा

Jeewan Aadhar Editor Desk