फतेहाबाद

फ्यूचर मेकर : राधेश्याम को 29 को फतेहाबाद लेकर पहुंचेगी पुलिस

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी को 29 सितंबर कोे फतेहाबाद पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर आयेगी। सीएमडी राधेश्याम फिलहाल तेलंगाना की जेल में बंद है। पिछले 10 दिनों से फतेहाबाद तेलंगाना में गई पुलिस की विशेष टीम ने अदालत से राधेश्याम का प्रोडेक्शन वारंट हांसिल कर लिया है। पुलिस अब 29 सितंबर को राधेश्याम को फतेहाबाद लेकर आयेगी।

फतेहाबाद में फ्यूचर मेकर के खिलाफ 50 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं, ऐसे में एसआईटी की टीम कंपनी के सीएमडी राधेश्याम को प्रोडेक्शन वारंट पर यहां ला रही है और इन मामले में पूछताछ करना चाहती है। कंपनी के निवेशकों का लगातार दबाव भी बढ़ता जा रहा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

स्मॉग ने रोक दिए बसों के पहिए, सुबह के रुट की कई बसें नहीं चली

फसल कटाई के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एडवाइजरी जारी

हेलमेट..कागजात.. के अलावा 22 जून तक एक और चीज आवश्यक—नहीं तो कट जायेगा चालान