फतेहाबाद

1 लाख में पड़ा शादी में जाना—विडियो देखे


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

फतेहाबाद (साहिल रूखाया)
पूरा परिवार शादी समारोह में शहर से करीब 222 किलोमीटर दूर गया हुआ था। परिवार शादी समारोह के प्रत्येक पलों का आनंद ले रहा था। वहीं पीछे से चोर उनके पूरे घर को खंगाल रहे थे।
घटना शहर के रविदास चौक के पास विद्या देवी नामक महिला के मकान की है। चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और बड़ी आराम से सामान और नकदी खंगाला। जाते समय घर मे खड़े बाईक पर सवार होकर चलते बने।
विद्या देवी के मुताबिक, उनका पूरा परिवार शादी समारोह मे भाग लेने के लिए चण्डीगढ गया हुआ था। पीछे से शनिवार रात को चोर मकान का ताला तोड़कर घर मे घुसे और नकदी और जेवर ले गए। चोरी की सूचना विद्या देवी को सुबह उसके पड़ोसियों ने दी। छानबीन करने पर पता चला कि घर से सोने से जेवर, नकदी और बाईक को चोर ले गए। करीब 1 लाख रुपए के नुक्सान का आंकलन परिवार की तरफ से किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक में डीसी ने अटल भूजल योजना की समीक्षा की

राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद : एसडीएम बंसल ने अनाज मंडियों का दौरा कर फसल प्रबंधों की तैयारियों का लिया जायजा