फतेहाबाद

1 लाख में पड़ा शादी में जाना—विडियो देखे


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

फतेहाबाद (साहिल रूखाया)
पूरा परिवार शादी समारोह में शहर से करीब 222 किलोमीटर दूर गया हुआ था। परिवार शादी समारोह के प्रत्येक पलों का आनंद ले रहा था। वहीं पीछे से चोर उनके पूरे घर को खंगाल रहे थे।
घटना शहर के रविदास चौक के पास विद्या देवी नामक महिला के मकान की है। चोरों ने मकान का ताला तोड़ा और बड़ी आराम से सामान और नकदी खंगाला। जाते समय घर मे खड़े बाईक पर सवार होकर चलते बने।
विद्या देवी के मुताबिक, उनका पूरा परिवार शादी समारोह मे भाग लेने के लिए चण्डीगढ गया हुआ था। पीछे से शनिवार रात को चोर मकान का ताला तोड़कर घर मे घुसे और नकदी और जेवर ले गए। चोरी की सूचना विद्या देवी को सुबह उसके पड़ोसियों ने दी। छानबीन करने पर पता चला कि घर से सोने से जेवर, नकदी और बाईक को चोर ले गए। करीब 1 लाख रुपए के नुक्सान का आंकलन परिवार की तरफ से किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

भ्रूण लिंग जांच के आरोपी महिला डाक्टर की बिगड़ी तबीयत

मुलखराज की मौत के बाद दर्जनभर पड़ोसियों पर होगा हत्या का मामला दर्ज

आखिर पति ने क्यों कर दी सोई हुई पत्नी की हत्या.. जानें विस्तृत रिपोर्ट