हिसार

एक्स वे कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज, चिटफंड की तर्ज पर काम करके ठगे 11 लाख रुपए

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर पुलिस ने नेटवर्किंग कम्पनी एक्स—वे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 3 लोगों को नामजद करते हुए कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, भिवानी जिले के बहल निवासी विनोद कुमार ने आदमपुर पुलिस को शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि चिटफंड की तर्ज काम करते हुए एक्स—वे कंपनी के कुलदीप धतरवाल, सुनील बैनीवाल व रामबिलास ने 25 अगस्त से 2 सितंबर के बीच उससे 11 लाख 60 हजार रुपये ले लिए। आरोप है कि इन लोगों ने रोजना पैसा बैंक खाते में वापिस लौटाने की बात कही थी। लेकिन पैसा लेने के बाद इन लोगों ने कम्पनी बंद कर दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर कुलदीप धतरवाल, सुनील बैनीवाल व रामबिलास को नामजद करते हुए कम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

7 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

परिवहन विभाग के एसीएस ने सांझा मोर्चा को 16 जून को बातचीत के लिए बुलाया

हिसार में कोरोना से लगातार दूसरे दिन भी 2 मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची पांच पर